देहरादून । मौसम विभाग की ओर से मंगलवार को जारी मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक 5 अप्रैल से मौसम साफ रहेगा ।
विभाग के इस पूर्वानुमान के मुताबिक मंगलवार को राज्य के हिमालयी क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई । जबकि निचले इलाकों में हल्के बादल छाए रहे । जिससे ठंड बरकरार रही ।
मौसम विभाग ने अब इस हफ्ते मौसम साफ रहने व चटक धूप निकलने का अंदेशा जताया है । जिससे पर्वतीय क्षेत्र में पिछले कई दिन से पड़ रही ठंड से राहत मिलने की उम्मीद है ।