नैनीताल । नैनीताल पॉलिटेक्निक से हांडी बांडी व बारापत्थर के बीच इन दिनों दिन में ही तेंदुआ चहल कदमी कर रहा है । जिससे स्थानीय लोगों में डर का माहौल है । क्षेत्रवासियों  ने इस माम्त्रले कि जानकारी वन विभाग को देते हुए पिजड़े लगाने की मांग की है । बताया गया है कि तेंदुआ जोड़े में शावकों के साथ क्षेत्र मे घुम रहे हैं जो घरों के आगे तक आ जा रहे हैं ।

इस क्षेत्र में सुबह शाम बड़ी संख्या में लोग खासकर महिलाएं घूमने जाती हैं । भाजपा नेता भूपेंद्र बिष्ट ने लोगों से इस क्षेत्र में अकेले न जाने का आग्रह किया है । उन्होंने वन विभाग को भी मामले की जानकारी दी है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page