नैनीताल । महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी कल दिनांक 17 जून को नैनीताल पहुंचेंगे। । उनका कल जन्मदिन भी है । अवसर पर वे कल दोपहर 2:00 बजे श्री राम सेवक सभा प्रांगण पहुंचेंगे।उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देने हेतु राज्य रक्षा मंत्री, अजय भट्ट, जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। पूर्व में श्री कोश्यारी के सांसद प्रतिनिधि रहे भाजपा नेता मनोज जोशी व मंडल अध्यक्ष, आनंद बिष्ट ने संयुक्त रूप से बताया, कि श्री कोश्यारी के जन्म दिवस पर 50 किलो लड्डूओं का मिष्ठान वितरण का कार्यक्रम रखा गया है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से श्री कोश्यारी को शुभकामनाएं देने राम सेवक सभा प्रांगण में पहुंचने को कहा है ।