नैनीताल । भवाली के दुगई स्टेट से सटे जंगल में गुरुवार की शायं 19 वर्षीय युवक बेहोशी की हालत में मिला । जिसे सूचना मिलते ही परिजन तत्काल भवाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी । पुलिस प्रथम दृष्टया मौत का कारण जहर खाने से होना मान रही है । जबकि युवक के सिर से खून आने से मृतक के परिजन इसे हत्या बता रहे हैं । युवक हल्द्वानी के एक विद्यालय में 12 वीं का छात्र था । जो इन दिनों गर्मी के अवकाश में अपने घर नगारीगांव आया था । भवाली के कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने परिजनों से विस्तृत पूछताछ की है । मामले की जांच भवाली के एस एस आई को सौंपी है ।

ALSO READ:  प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने नैनीताल के दुपहिया वाहन चालकों की समस्या का निराकरण के लिये जिलाधिकारी को दिए निर्देश ।

बताया जाता है कि नगारीगांव गांव निवासी पवन रौतेला पुत्र गोविंद रौतेला गुरुवार की दोपहर में खेलने के बहाने घर से निकला था । शाम के समय एक लड़की ने पवन के परिजनों को सूचना दी कि पवन ने जहर खा लिया है । इस सूचना पर परिजन दुगई स्टेट पहुंचे । जहां पवन बेहोश पड़ा था । जिसे तुरन्त अस्पताल ले जाया गया । जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । जिसके बाद परिजनों ने इसे हत्या बताते हुए जमकर हंगामा किया । पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है ।

ALSO READ:  जल,जीवन मिशन के अंतर्गत 1.30 करोड़ की लागत से बन रही योजना में अनियमितता से सांसद अजय भट्ट चिंतित । कुमाऊं आयुक्त को दिए जांच के आदेश।

परिजनों के अनुसार पवन लड़की के बुलावे पर ही उससे मिलने गया था और लड़की ने ही पवन द्वारा जहर खाने की सूचना दी । पवन के मोबाइल से सिम भी गायब है । उसके सिर से खून आना भी बताया जा रहा है । फिलहाल पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है । जिससे पवनके परिजनों में भारी आक्रोश है । मौके पर पवन के चाचा व भाई सहित अन्य परिजन व ग्रामीण मौजूद थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page