नैनीताल । भवाली के दुगई स्टेट से सटे जंगल में गुरुवार की शायं 19 वर्षीय युवक बेहोशी की हालत में मिला । जिसे सूचना मिलते ही परिजन तत्काल भवाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी । पुलिस प्रथम दृष्टया मौत का कारण जहर खाने से होना मान रही है । जबकि युवक के सिर से खून आने से मृतक के परिजन इसे हत्या बता रहे हैं । युवक हल्द्वानी के एक विद्यालय में 12 वीं का छात्र था । जो इन दिनों गर्मी के अवकाश में अपने घर नगारीगांव आया था । भवाली के कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने परिजनों से विस्तृत पूछताछ की है । मामले की जांच भवाली के एस एस आई को सौंपी है ।

ALSO READ:  14 साल की लम्बी कानूनी लड़ाई के बाद मिला न्याय । जिला उपभोक्ता आयोग के आदेश पर हुआ अमल । नेशनल इंश्योरेंस कंपनी किया मेडीक्लेम का भुगतान ।

बताया जाता है कि नगारीगांव गांव निवासी पवन रौतेला पुत्र गोविंद रौतेला गुरुवार की दोपहर में खेलने के बहाने घर से निकला था । शाम के समय एक लड़की ने पवन के परिजनों को सूचना दी कि पवन ने जहर खा लिया है । इस सूचना पर परिजन दुगई स्टेट पहुंचे । जहां पवन बेहोश पड़ा था । जिसे तुरन्त अस्पताल ले जाया गया । जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । जिसके बाद परिजनों ने इसे हत्या बताते हुए जमकर हंगामा किया । पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है ।

ALSO READ:  यूके एस एस एस सी, ने जारी किया पुलिस भर्ती सहित अन्य परीक्षाओं का सम्भावित परीक्षा कार्यक्रम ।

परिजनों के अनुसार पवन लड़की के बुलावे पर ही उससे मिलने गया था और लड़की ने ही पवन द्वारा जहर खाने की सूचना दी । पवन के मोबाइल से सिम भी गायब है । उसके सिर से खून आना भी बताया जा रहा है । फिलहाल पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है । जिससे पवनके परिजनों में भारी आक्रोश है । मौके पर पवन के चाचा व भाई सहित अन्य परिजन व ग्रामीण मौजूद थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page