भारत के पूर्व गृह मंत्री उत्तराखंड के एक मात्र भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत का शनिवार को जन्म दिवस पंत पार्क मल्लीताल नैनीताल सहित पूरे उत्तराखण्ड में समारोह पूर्वक धूमधाम से मनाया जाएगा ।उनके जन्म स्थान खूंट,दिल्ली में भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ,जिसमें विभिन्न राजनीतिक ,सामाजिक संगठन व गणमान्य लोग भाग लेकर पं पंत को श्रद्धा-सुमन अर्पित करगें।
नैनीताल  जिले के  तराई को बसाने में  पं. पंत जी का बहुत सराहनीय योगदान रहा । पंत जी हिमालय जैसे शांत व चट्टान जैसे अडिग नेता थे। पंत जी अल्मोड़ा जनपद के खूंट गांव में 10 सितम्बर 1887 को पैदा हुए । उन की प्रारंभिक शिक्षा अल्मोड़ा में हुई । इलाहाबाद वर्तमान में प्रयागराज से उन्होंने कानून की परीक्षा उत्तीर्ण की ।नैनीताल काशीपुर व अल्मोड़ा में वकालत की ।
बाद में महात्मा गांधी के आव्हान पर अपनी वकालत छोड़कर देश की आजादी के आन्दोलन में कूद गये। पंत जी नैनीताल जिला बोर्ड के अध्यक्ष के साथ-साथ तल्लीताल नैनीताल की रामलीला समिति सहित कई सामाजिक संगठनों से भी सक्रिय रूप से जुड़े रहे । नैनीताल बैंक की स्थापना में उनका योगदान बड़ा योगदान रहा । जिस कारण आज भी बैंक उनकी याद में कार्यक्रम आयोजित करता है। कुली बेगार जैसी कुप्रथा को खत्म करने में उनकी महत्वपूर्ण रही । 1923 में वह उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य बने। 1927  में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष चुने गए। वह कांग्रेस कार्यकारिणी के 30 वर्षो तक सदस्य रहे । गांधी जी द्वारा चलाए गए तमाम आंदोलन में वह कई बार गिरफ्तार किए गए । सन् 1946 में संयुक्त उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने 8 वर्षों तक इस पद पर रहे । 1954 में केंद्रीय गृह मंत्री बने । 57 में  तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ0 राजेंद्र प्रसाद ने उन्हें सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से नवाजा । 7 मार्च 1961 को उनका देहांत हुआ।।
अल्मोड़ा के निकटवर्ती हवालबाग के खूंट गांव से निकलकर देश की राजनीति में अपना स्थान बनाने वाले पंडित जी की 135 वाँ जन्मोत्सव नैनीताल के पंत पार्क में मनाया जाएगा  । सभी नैनीताल के प्रबुद्ध जनो से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या मे पहुंच कर,उनको पुष्पांजलि कर श्रद्धा-सुमन अर्पित करें ।   उक्त कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ,गणमान्य व्यक्ति अधिकारीगण विभिन्न राजनीतिक संगठन के लोग अपने श्रद्धा-सुमन अर्पित करगें।

ALSO READ:  शासन ने जारी की वर्ष 2025 के सार्वजनिक अवकाशों की सूची ।

पूरन सिंह मेहरा
मुख्य संयोजक नैनीताल

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page