नैनीताल जिले के कई ब्लाइंड हत्याकांडों का खुलासा करने में रही उत्कृष्ट भूमिका ।

चम्पावत । अधिवर्षता आयु की सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए पुलिस उपाधीक्षक चम्पावत  विपिन चन्द्र पन्त को विदाई समारोह में भावपूर्ण भावभीनी विदाई  दी गई । विपिन पन्त ने नैनीताल जिले में सेवा के दौरान कई ब्लाइंड मर्डर सहित अबोध बच्ची कशिश हत्याकांड, संजना हत्याकांड, रामनगर कोर्ट परिसर  में हुए हत्याकांड का खुलासा किया था । नैनीताल के जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी सुशील शर्मा ने भी उनकी उत्कृष्ट सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि विभाग को उनकी सेवाएं व सलाह आगे भी ली जानी चाहिए ।

शनिवार को जिलाधिकारी चम्पावत  नवनीत पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक चम्पावत  अजय गणपति सहित जिलास्तरीय पुलिस अधिकारियों /कर्मचारियों द्वारा उन्हें  विदाई दी गई ।

विदाई समारोह के दौरान  पुलिस उपाधीक्षक  विपिन चन्द्र पन्त काफी भावुक हो उठे ।

अन्वेषण में उत्कृष्ट विवेचना के लिए उन्हें केन्द्रीय गृह मंत्री, भारत सरकार के पदक से सम्मानित किया गया था ।

कल 31 मार्च को राज्यपाल के जनपद चम्पावत में  प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के मध्येनजर सी ओ, विपिन पन्त को आज ही विदाई दी गई ।

ALSO READ:  अन्तर्विद्यालयी बालिका टूर्नामेंट-: बी एस एस वी नैनीताल व ऑल सेंट्स कॉलेज के बीच होगा खिताबी मुकाबला । बी एस एस वी और एम एल साह बालिका विद्या मंदिर के बीच हुआ रोमांचक सेमीफाइनल ।

विदाई समारोह के दौरान जिलाधिकारी  व पुलिस अधीक्षक द्वारा  पुलिस उपाधीक्षक  विपिन चन्द्र पन्त  को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह तथा उपहार भेंट कर भाव-भीनी विदाई दी तथा उनकी सेवानिवृत्त जीवन सदैव शान्तिमय, स्वस्थ एवं समृद्धशाली होने तथा अच्छे स्वास्थ्य एवं मंगलमय जीवन की प्रार्थना करते हुए समस्त पुलिस परिवार की ओर से सेवानिवृत्ति की शुभकामनाऐं दी गयी । साथ ही अपेक्षा की गयी कि वे भविष्य में भी हमेशा अपने आप को पुलिस परिवार का अभिन्न अंग मानते रहेंगे तथा उनका सहयोग एवं सदभावनाऐं पुलिस परिवार को निरन्तर मिलती रहेंगी। साथ ही पुलिस विभाग में उनके सेवाकाल के द्वौरान किए गये कार्यो की सराहना की गयी ।  उनके सरल, मृदु, शान्त तथा शालीन स्वभाव की सराहना करते हुए उनके व उनके परिवारजनों के अच्छे स्वास्थ्य एवं मंगलमय जीवन की प्रार्थना की ।

सेवानिवृत्त हुए पुलिस उपाधीक्षक श्री पन्त  द्वारा अपने सेवाकाल के दौरान खट्टे-मीठे अनुभवो को उपस्थित अधिकारियों /कर्मचारियों से साथ साझा कर सभी को सदैव पूरी ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा, मेहनत व लगन से अपनी ड्यूटी करने हेतु प्रेरित किया गया । इस दौरान पुलिस उपनिरीक्षक द्वारा कविता के माध्यम से भी पुलिस विभाग में अपने भर्ती से लेकर सेवानिवृत्ति तक के सफर के दौरान खट्टे-मीठे अनुभवों को साझा किया गया।

ALSO READ:  राज्य में निकाय चुनाव को लेकर सरकार ने दिया नया शपथ पत्र । इस शपथ पत्र के आधार पर हाईकोर्ट ने निस्तारित की जनहित याचिका ।

विपिन चन्द्र पन्त  16 सितम्बर 1990 को पुलिस उपनिरीक्षक के पद पर भर्ती हुए  और 2008 को निरीक्षक व 30 मई 2019 को पुलिस उपाधीक्षक के पद पर पदोन्नति प्राप्त की गयी। उन्होंने जनपद गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, नैनीताल, उधमसिंह नगर, पिथौरागढ़, चमोली, बागेश्वर, देहरादून एवं जनपद चम्पावत में नियुक्त रहकर अपनी दीर्घकालिन सेवा प्रदान की गयी ।

सी ओ विपिन पन्त को मिले सम्मानों की सूची –:

01-  वर्ष 2016- सराहनीय सेवा के लिए(सेवा के आधार पर) सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह ।
02- वर्ष 2022- *अन्वेषण में उत्कृष्ट विवेचना* के लिए वर्ष 2018 में घोषित केन्द्रीय गृह मंत्री पदक ।
03-  वर्ष 2022- सराहनीय सेवा के लिए(सेवा के आधार पर) *श्री राज्यपाल का उत्कृष्ट सेवा पदक ।
04-  वर्ष 2023- उत्कृष्ट सेवा के लिये (सेवा के आधार पर) *उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page