कैंची । मंगलवार की पूर्वान्ह में कैंची के निकट चीड़ के पेड़ गिरने से कुछ देर के लिये यातायात बाधित रहा । घटना की सूचना मिलते ही जे सी बी मशीन मौके पर भेजी गई । इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कैंची व निगलाट के बीच में चीड़ के दो पेड़ गिरने से मंगलवार को यातायात बाधित हुआ । संयोग से पेड़ गिरते वक्त सड़क खाली थी और किसी तरह का नुकसान होने से बच गया । स्थानीय ग्राम प्रधान पंकज सिंह ने घटना की सूचना तहसील में दी । जिसके तुरन्त बाद पट्टी पटवारी पाडली भी मौके पर पहुंचे और जे सी बी की मदद से सड़क से पेड़ हटाये गए । इस दौरान हाइवे में दोनों ओर वाहनों की लाइन लग गई थी । इस स्थान पर कुछ और पेड़ खतरनाक हालत में सड़क की ओर झुके हुए हैं ।