नैनीताल । मिशन ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत ए एन टी एफ तथा भवाली पुलिस द्वारा संयुक्त चेकिंग के दौरान रामगढ़ नथुवाखान के निकट एक व्यक्ति को करीब एक किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है ।
भवाली के कोतवाल उमेश मलिक के अनुसार पकड़ा गए युवक देवेंद्र सिंह बिष्ट 25 वर्ष पुत्र प्रताप सिंह बिष्ट निवासी ग्राम लोसज्ञानी रामगढ़ को 962.17 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध भवाली थाने में एन डी पी एस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक मोहन सिंह,ए एन टी एफ,
उप निरीक्षक गुलाब सिह कम्बोज, चौकी प्रभारी रामगढ़, कांस्टेबल सोनू सिंह ए एन टी एफ शामिल थे ।