नैनीताल। भाजपा के गेठिया में चल रहे तीन दिवसीय जिला प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन शुक्रवार को वर्ग में पहुचे पूर्व सांसद बलराज पासी, महामंत्री सुरेश भट्ट, जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ,प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा ने संबोधित किया ।
पहले सत्र को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद पासी ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत के बल पर देश में मौजूद अन्य दल आज अपना अस्तित्व बचाने की जंग लड़ रहे हैं । प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा गरीब कल्याण का लक्ष्य लेकर राष्ट्रवाद पर चलने वाली पार्टी है । पार्टी का लक्ष्य सत्ता पाना नहीं बल्कि देश को विश्व का सिरमौर बनाना है । जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने कार्यकर्ताओं से व्यक्त्तिव विकास कर उसे बढ़ाने के साथ ही मजबूत संगठन संरचना व भविष्य में बेहतरीन व्यक्त्तिव से युवाओं को जोड़ने की बात कही । प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा व पूर्व विधायक नवीन दुम्का ने भी सत्र को संबोधित किया।दूसरे दिन कुल छह सत्र हुए । इस दौरान वर्ग प्रमुख देवेंद्र ढैला, जिला महामंत्री कमल नयन जोशी, प्रदीप जनौटी पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश आर्या, प्रकाश रावत, खिलेंद्र चौधरी, संजीव कुँवर, ब्लॉक प्रमुख आशा रानी, रेखा रावत, भावना मेहरा, सुमित नदगली, शिवांशु जोशी, संजय दुम्का, रमेश सुयाल, प्रकाश आर्य, गोपाल रावत, योगेश रजवार, भानु पंत, कंचन साह, राहुल चौहान, पवन भाकुनी, प्रगति जैन, वर्षा आर्या, रति सिंघल, पिंकी, सुधा आर्य आदि मौजूद रहे ।