नैनीताल । नैनीताल उधमसिंहनगर लोक सभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी उधमसिंहनगर उदयराज सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी से चुनाव प्रचार के दौरान असत्य सूचनाओं का प्रसारण न करने की अपील की है । जिलाधिकारी उधमसिंहनगर के मुताबिक भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने सांसद निधि की समस्त राशि कार्यदायी संस्थाओं को आबंटित की है ।
निर्वाचन अधिकारी के अनुसार भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट के मुख्य अभिकर्ता सुनील खेड़ा ने शिकायती पत्र देकर कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी पर गलत सूचनाएं प्रसारित करने की जानकारी 11 अप्रैल को दी । जिसमें सांसद निधि खर्च न करने का आरोप मुख्य है । जिसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी को नोटिस जारी किया गया था ।
सुनील खेड़ा द्वारा अपने पत्र 16 अप्रैल 2024 के साथ संलग्न सूचना का अधिकार के तहत प्राप्त सूचना के माध्यम से अपना प्रति उत्तर निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराया है । जिसमें कि अजय भट्ट, सांसद, नैनीताल उधमसिंह नगर को वित्तीय वर्ष 2019-20 से 2022-23 तक एवं 2023-24 में कुल 1660.08 लाख धनराशि आवंटित हुयी थी तथा उक्त समस्त धनराशि के सापेक्ष सांसद द्वारा प्रस्तुत कार्ययोजना/प्रस्तावों के दृष्टिगत धनराशि रू0 1649.58 लाख की स्वीकृति सक्षम प्राधिकारी द्वारा की गयी है एवं कार्यदायी संस्थाओं को कार्य आवंटित किया जा चुका है।
सुनील खेड़ा द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना से स्पष्ट है कि अजय भट्ट द्वारा सांसद निधि का लगभग शत प्रतिशत धनराशि को उपयोग में लाया गया हैं । उक्त से स्पष्ट है कि प्रकाश जोशी द्वारा लगाये गये आरोप असत्यापित आंकड़ो पर आधारित थे। इस प्रकार असत्यापित तथ्यों के आधार पर किसी प्रत्याशी पर आरोप लगाना भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रकाशित आदर्श आचार संहिता मैनुअल के अध्याय-4 के प्रस्तर 4.4.2 के (क) (02) तथा प्रस्तर 4.4.2 के (ख) (05) के अन्तर्गत अनुमन्य नहीं हैं। अतः प्रकाश जोशी, प्रत्याशी, भा०रा०कां० से अपेक्षा की जाती है कि वह किसी भी प्रत्याशी पर असत्यापित तथ्यों के आधार पर आरोप न लगाएं। उक्त के अतिरिक्त श्री जोशी से यह भी अपेक्षा की जाती है कि वह विज्ञापन हेतु किसी भी समाचार पत्र को जो भी तथ्य उपलब्ध कराते हैं उन्हें यथाविधि सत्यापन सुनिश्चित कर लें और उक्त हेतु यथाविधि एम०सी०एम०सी० से पूर्वानुमति अवश्य प्राप्त करें।