नैनीताल । आर्शीवाद वीमेंस क्लब की ओर से समीपवर्ती
भूमियाधार स्थित श्री हनुमान मंदिर परिसर में पौधरोपण किया गया।
इस दौरान क्लब की ओर से गुलाब,गैदा,गुडहल तथा फ्यूशिया के पौधे रोपित
किए। गमलों में रोपित किए गए इन पौधों को मंदिर प्रबंधन को भेंट किया गया। इस
मौके पर रेखा त्रिवेदी,शोभा गुप्ता,रेखा कंसल,शशि गुप्ता,नीलू
एलहेंस,मोनिका साह,निधि कंसल,वर्षांजलि श्रीवास्तव,मानसी, गीता साह आदि मौजूद रही।