नैनीताल । ब्लॉक प्रमुख भीमताल डॉ0 हरीश बिष्ट ने कहा वे ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संगठन के आंदोलन का समर्थन किया है ।

डॉ0 बिष्ट के बुधवार को आयोजित जनसंवाद दिवस के दौरान ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संगठन के जिला महामंत्री विवेक बिष्ट के नेतृत्व में ब्लॉक प्रमुख को ज्ञापन दिया गया जिसमें अपनी मुख्य समस्या अपर मुख्य सचिव द्वारा फंक्शनल मर्जर का एकतरफा आदेश जारी किया गया है उसका ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संगठन द्वारा पुरजोर विरोध किया गया है और अगर जल्द ये आदेश वापिस नहीं लिया गया तो आंदोलन की गति को और तीव्र करने और ज़रूरत पड़ने पर आमरण अनशन की भी चेतावनी दी | ब्लॉक प्रमुख ने इस आंदोलन का समर्थन किया ।

ALSO READ:  राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी संस्थान से 6 माह का ब्रिज कोर्स कर चुके अभ्यर्थियों को डी एल एड के समकक्ष मानने की मांग ।

जनसंवाद के दौरान सड़क विद्युत पशुपालन एवं मनरेगा से सम्बन्धित मुद्दे प्रमुख रूप से छाये रहे  ब्लॉक प्रमुख  ने उक्त समस्याओं को त्वरित निराकरण करने हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किये । ब्लॉक प्रमुख ने कहा विकास हमारे एजेंडे में है । कार्य को पारदर्शिता एवं समयबद्ध तरीके से करना सुनिश्चित करें । इस दौरान खंड विकास अधिकारी के० एन० शर्मा, विवेक बिष्ट (जिला महामंत्री)  राकेश प्रसाद, किरन मेहरा,बीना बेलवाल, हरीश श्रीवास्तव, हेमा आर्य, राजेंदर कौटलिया, नवीन कवीरा, रघुनाथ बोहरा, बिपिन जंतवाल, हंसी पलड़िया, रजनी रावत, धमेन्द्र शर्मा, प्रदीप कुमार, अमित कुमार, दुर्गा दत्त पलड़िया आदि उपस्थित थे |

ALSO READ:  वीडियो--: जश्ने ए ईदमिलादुन्नबी कमेटी के तत्वाधान में नैनीताल में निकला शानदार जुलूस ।

 

 

 

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page