नैनीताल । विकास कार्यों में अनियमितता के आरोपों की शिकायत के बाद खंड विकास अधिकारी रामगढ़ को पद से हटाकर यह प्रभार सहायक खंड विकास अधिकारी को सौंपा गया है। साथ ही उनके वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार भी छीन लिए गए हैं और उन्हें सी डी ओ कार्यालय में सम्बद्ध किया गया है। सीडीओ के अनुसार जांच रिपोर्ट मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल अधिकार वापस ले लिए गए हैं। जांच सहायक परियोजना निदेशक को सौंपी गई है।
रामगढ़ ब्लॉक के बीडीओ दयाकिशन सुयाल पर पंचायत प्रतिनिधियों व ब्लॉक प्रमुख ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पंचायत प्रतिनिधियों ने बीते दिनों सीडीओ को ज्ञापन भेजकर आरोप लगाया था कि बीडीओ डीके सुयाल मनरेगा से संबंधित विकास कार्यों के प्रस्तावों को पास करने में सुविधा – शुल्क की मांग करते हैं। बीडीओ की मनमानी से विकास कार्य ठप होने की शिकायत करते हुए उनके तबादले की मांग की गई थी। ऐसा न होने पर पंचायत प्रतिनिधियों ने आंदोलन की चेतावनी भी दी थी। इस शिकायत पर सीडीओ डॉ0 संदीप तिवारी ने सख्त रुख अपनाया और उन्हें पद से हटाकर शिकायतों की जांच सहायक परियोजना निदेशक को सौंप जल्द रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बी डी ओ डी के सुयाल के वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार छीन लिए गए हैं। उनकी जिम्मेदारी एबीडीओ को सौंपी गई है। सीडीओ डॉ0 संदीप तिवारी के अनुसार आरोप गंभीर हैं। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।