नैनीताल । मुखयमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिवस के अवसर पर मंगलवार को नैनीताल के राजकीय बी.डी. पांडे जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही शेरवानी के निकट स्थित शिव मंदिर में सभासद लता दफौटी के नेतृत्व में हनुमान चालीसा पाठ हुआ । जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए ।
इस दौरान रक्तदान शिविर में नितिन सिंह कार्की समेत मनोज साह जगाती, बची चन्द्र, विकास जोशी, दयाकिशन पोखरिया, जगदीश बिष्ट, कमल जोशी, हेमा जोशी तथा महिका मेहरा ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में राज्य मंत्री शांति मेहरा, नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल, मंडी परिषद उत्तराखंड के सलाहकार मनोज जोशी समेत आशीष बजाज, निखिल बिष्ट, मोहित लाल साह, प्रदीप आर्य, भारत सिंह मेहरा, अरविंद पडियार, जीवंती भट्ट, लता दफौटी, बच्ची चंद्र,भूपेंद्र बिष्ट समेत बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डा.तरुण कुमार टमटा,एसीएमओ संजीव खर्कवाल,एनएचएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक मदन सिंह मेहरा सहित डा. ममता पांगती, नंदाबल्लभ पालीवाल, गणेश व आकांक्षा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।