इंटर में नेहा आर्य व हाईस्कूल में लक्ष्मी मेहरा रही विद्यालय में टॉपर-:
नैनीताल । नैनीताल के निकटवर्ती राजकीय बालिका इंटर कॉलेज खुर्पाताल में बोर्ड परीक्षा में छात्राओं ने परचम लहराया है । यहां का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा है ।
विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्या गीता पांडेय ने बताया की इंटर में सभी छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है सबसे अधिक 84 फीसदी अंक नेहा आर्या ने प्राप्त किये है ।
जबकि हाई स्कूल में 88 फीसदी छात्राओं ने प्रथम श्रेणी हासिल की । सबसे अधिक अंक 80 फीसदी लक्ष्मी मेहरा ने प्राप्त किये हैं।