नैनीताल । नैनीताल नगर पालिकाध्यक्ष पद पर कांग्रेस की डॉ. सरस्वती खेतवाल 3919 मतों से जीती । यह कांग्रेस की अब तक की सबसे बड़ी जीत है । नैनीताल नगर पालिका अध्यक्ष पद पर अब तक चुनाव न जीत पाने का मिथक भाजपा इस बार भी नहीं तोड़ पाई । यहां भाजपा सूखाताल के एक बूथ को छोड़ अन्य सभी बूथों में हारी । कुछ ऐसे बूथ थे जो भाजपा के गढ़ थे । लेकिन भाजपा वहां बुरी तरह हारी ।

ALSO READ:  भारत विकास परिषद की नैनीताल शाखा ने हाईकोर्ट बार में लगाया रक्तदान शिविर । कई प्रमुख अधिवक्ताओं ने किया रक्तदान ।

यहां इस बार उक्रांद का अत्यंत निराशाजनक प्रदर्शन रहा । उक्रांद प्रत्याशी लीला बोरा को केवल 125 मत ही मिले । जबकि निर्दलीय दीपा मिश्रा को दीपा मिश्रा को 696 ,ममता जोशी को 391 तथा संध्या शर्मा को 315 मत ही मिल सके । दीपा मिश्रा का प्रदर्शन इस बार बेहतर था । 2018 में उन्हें 386 मत मिले थे ।

ALSO READ:  323 आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों व सहायिकाओं को कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने बांटे नियुक्ति पत्र ।

प्रत्याशियों को बूथवार मिले मत-:

 

 

 

 

 

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page