नैनीताल । भाजपा प्रत्याशी सरिता आर्य ने आज रामलीला ग्राउंड मल्लीताल में जनसभा को सम्बोधित किया । इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने “लड़की हूँ, लड़ सकती हूं” का झूठा नारा दिया और उन्हें धोखा दिया । अपने सम्बोधन के दौरान वह फफक फफक कर रो पड़ी तो सभा में मौजूद तमाम महिलाओं के भी आंसू निकल पड़े । जो आपस में बात करती देखी गई कि वाकई कांग्रेस ने सरिता आर्य के साथ छल किया है । सरिता आर्य ने कहा कि भाजपा में उन्हें जो सम्मान मिल रहा है उसके लिये वे पार्टी कार्यकर्ताओं की ऋणी रहेंगी । सरिता आर्य ने कहा कि कांग्रेस ने उनके साथ धोखा तो किया ही उसके बाद उनके जाति प्रमाण पत्र को लेकर तहसील में शिकायत कर उन्हें परेशान कर दिया । किन्तु उन्हें कोर्ट व तहसील से न्याय मिला और विरोधी पस्त हुए । इस दौरान सरिता आर्य कई बार रुआंसी हुई तो कार्यकर्ताओं ने सरिता आर्य जिंदाबाद के नारे लगाकर उनका हौंसला बढ़ाया ।
इस सभा के मुख्य वक्ता भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष खिलेंद्र चौधरी थे । उन्होंने पार्टी के थीम सॉन्ग, प्रचार सामग्री व चुनाव अभियान का शुभारम्भ भी किया । सभा को विधान सभा प्रभारी देवेंद्र ढैला, भावना मेहरा, अरविंद पडियार,नगर अध्यक्ष आनन्द बिष्ट,मोहन पाल,अम्बा आर्य,प्रकाश चंद्र आदि ने सम्बोधित किया । संचालन जिला उपाध्यक्ष विवेक साह ने किया । सभा में कमलेश ढूँढ़ियाल,हरीश भट्ट,सभासद भगवत रावत,प्रेमा अधिकारी,गजाला कमाल,मोहन नेगी,सागर आर्य,कैलाश रौतेला,नगर उपाध्यक्ष भूपेंद्र बिष्ट, दीपिका बिनवाल,लता दफौटी,तारा बोरा,तारा राणा,पान सिंह खनी, श्याम सिंह,हरीश विश्वकर्मा, विकास जोशी सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे ।