द्वाराहाट ।बिपिन त्रिपाठी कुमाऊं प्रौद्योगिकी संस्थान (बीटीकेआइटी) के 130 मैस कर्मचारियों का उपनल में समायोजित करने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन शुक्रवार को भी जारी रहा। संस्थान के प्रशासनिक भवन के बाहर धरना-प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि नौ माह पूर्व वेतन वृद्धि को लेकर आंदोलन करने के बाद भी कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं होने के चलते पुन: आंदोलन करने को बाध्य हैं। संस्थान के उच्चाधिकारियों ने लिखित रूप में दो माह में समस्या के समाधान का लिखित आश्वासन दिया था।
कर्मचारियों ने कहा कि संस्थान के अन्य कर्मचारियों की भांति उन्हें भी उपनल में समायोजित किया जाय। जब तक वेतनवृद्धि नहीं होगी आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह रावत, गोपाल सिंह, गुलाब सिंह रावत, नंदन प्रसाद, चंदन अधिकारी, संतोष बिष्ट, राजेन्द्र गोस्वामी आदि मौजूद रहे।
मैस कर्मचारियों के इस आंदोलन का सबसे अधिक नुकसान संस्थान में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है । कर्मचारियों के आंदोलन में रहने से छात्र छात्राओं को न तो समय पर भोजन मिल पा रहा है और न हीं साफ सफाई हो पा रही है । जिससे छात्र छात्राओं में रोष व्याप्त है ।