नैनीताल । भाजपा द्वारा आयोजित “सेवा पखवाड़ा” कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये शनिवार को नैनीताल में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
    कार्यशाला का जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट,नगर अध्यक्ष नितिन कार्की ने दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत शुभारम्भ किया । इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर आयोजित “सेवा पखवाड़ा” कार्यक्रम के तहत 16 सितंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के जन्मदिन पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।17 सितंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर “सेवा पखवाड़ा” की शुरुआत होगी। इस दिन मध्य प्रदेश के धार से “स्वस्थ नारी–सशक्त भारत” अभियान की शुरुआत होगी और 17 सितंबर से 2 अक्टूबर  देशभर में रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर, स्वच्छता अभियान और खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
21 सितंबर  को मोदी विकास मैराथन का आयोजन किया जाएगा। 25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर आत्मनिर्भर भारत, विकसित भारत अभियान शुरू होगा।
2 अक्टूबर महात्मा गांधी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर विशेष कार्यक्रमों के साथ “सेवा पखवाड़ा” का समापन होगा।
 इस अवसर पर सलाहकार मंडी परिषद मनोज जोशी, कार्यक्रम संयोजक महामंत्री आशीष बजाज, सहसंयोजक लता दफौटी, महामंत्री हरीश राणा, पूर्व मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, अरविंद पडियार, मोहित आर्य, मारुति नंद साह, नीतू जोशी, मीरा बिष्ट, संतोष कुमार, गजाला कमाल, काजल आर्या, पूरन बिष्ट, मनोज जगाती, मुन्नी बिष्ट, आशा आर्य, ज्योति ढोंडियाल, मोहित लाल साह, मयंक पंत, विकाश जोशी, मंत्री प्रदीप आर्य, आयुष भंडारी, प्रियांशु, युवराज सिंह करायत, भारत सिंह मेहरा, विक्रम राठौर, विकास जोशी, कुणाल, भूपेंद्र बिष्ट, राहुल नेगी, कमल, विवेक, बची चन्द्र, देवेंद्र, तेज सिंह, अरुण कुमार, मोo मोहसिन, सुनीता रावत, ममता बधानी, हेमा जोशी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page