हल्द्वानी । सेवानिवृत/सेवारत अर्धसैनिक परिवार कल्याण एवं सामाजिक सुरक्षा समिति हल्द्वानी की बैठक शनिवार को ब्लॉक सभागार हल्द्वानी में संपन्न हुई ।
बैठक में संस्था की वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल पूरा होने पर नई कार्यकारिणी के चुनाव कराए गए। जिसमें हरीश चंद्र जोशी को अध्यक्ष, नंदन सिंह जीना को सचिव, प्रशांत पंत उपाध्यक्ष, बिशन सिंह बिष्ट को कोषाध्यक्ष चुना गया । ये सभी पदाधिकारी व पूरी कार्यकारिणी सर्व सहमति से चुनी गई।
चुनाव अधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी, के सी पंत. की देखरेख में चुनाव संपन्न हुए। बैठक में नव निर्वाचित अध्यक्ष हरीश चंद्र जोशी ने कहा कि संस्था पूर्व की भांति ‘सी ए पी एफ़’ के हितार्थ कार्य करती रहेगी। साथ ही समाज एवं राष्ट्र के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन भी किया जाएगा।
बैठक में हेमंत सिंह नेगी, प्रेम थापा, गणेश दत्त पांडे, आनंद सिंह लटवाल, श्रीमती गीतांजलि बमेटा, एम एम उपाध्याय, शेखर चंद जोशी, आदि उपस्थित थे।
नव निर्वाचित व निवर्तमान कार्यकारिणी –:
