वायरल वीडियो–: गुलदार का जोड़ा भी हो सकता है आसपास ।
नैनीताल । तल्लीताल पाषाण देवी मंदिर के समीप गुफा में गुलदार के बच्चे खूब खेलते नजर आ रहे हैं । जिनका राहगीरों ने वीडियो बनाया है जो खूब वायरल हो रहा है ।
गुलदार के बच्चों के इस तरह मतमस्त माहौल में खेलने से वहीं आसपास गुलदार का जोड़ा होने की भी पूरी संभावना है । जो अपने बच्चों के सड़क के आसपास आने व उनकी असुरक्षा के कारण हिंसक हो सकते हैं । इसलिये इस सड़क में आवाजाही सावधानी से करने अथवा न करने की अपील की जा रही है ।