टनकपुर । मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने सोमवार को जोश खरोश के साथ चम्पावत में नामांकन पत्र दाखिल किया । उनके साथ प्रदेश भाजपा के कई बड़े नेता शामिल थे । इस दौरान उन्होंने टनकपुर क्षेत्र की संयोजक व नैनीताल की विधायक सरिता आर्य, पूर्व दर्जा मंत्री शांति मेहरा, नैनीताल के पूर्व नगर अध्यक्ष मनोज जोशी, डॉ0 अनिल कपूर डब्बू,बेतालघाट मंडल के अध्यक्ष प्रताप बोरा, डॉ0 भुवन आर्य आदि के साथ चुनाव तैयारियों पर चर्चा की । इस दौरान सरिता आर्य ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस चुनाव को लेकर जनता में भारी उत्साह है और मुख्यमंत्री की रिकॉर्ड मतों से जीत तय है । नैनीताल से गये पदाधिकारी मुख्यतः टनकपुर क्षेत्र की जिम्मेदारी संभाले हुए हैं । इन पदाधिकारियों ने आज गोलज्यू की कर्मभूमि गोरल चौड़ में पूजा अर्चना कर मुख्यमंत्री की भारी मतों से जीत की कामना की ।