नैनीताल । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज मंगलवार को धान मिल डहरिया हल्द्वानी पहुंचकर 38 वर्ष पूर्व सियाचिन ग्लेशियर में शहीद हुए लांस नायक चन्द्रशेखर हरबोला के परिजनों को सांत्वना देंगें । शहीद चन्द्रशेखर का शव आज हल्द्वानी पहुंचना है। जिनका दोपहर बाद राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा ।

प्रशासन की ओर से जारी सूचना के अनुसार मुख्यमंत्री सवा बजे एफ टी आई हैलीपैड हल्द्वानी पहुंचेंगे । जहां से धान मिल डहरिया में शहीद लांस नायक चन्द्रशेखर हरबोला को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे ।  सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी भी उनके साथ होंगे । ढाई बजे मुख्यमंत्री देहरादून लौट जाएंगे । ज्ञात हो कि लांस नायक चन्द्रशेखर हरबोला 38 साल पहले सियाचिन ग्लेशियर में अपने 19 अन्य साथी जवानों के साथ बर्फ में दब गए थे । उनका शव 38 साल बाद बरामद हुआ । उनके शव (अस्थियों) को हल्द्वानी लाया जा रहा है ।
इधर मंगलवार की दोपहर तक भी शहीद लांस नायक का शव हल्द्वानी नहीं पहुंच सका था । जिस कारण मुख्यमंत्री का कार्यक्रम स्थगित हो गया है । बताया गया है कि लेह में मौसम खराब होने के कारण हवाई जहाज उड़ान नहीं भर सका ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page