नैनीताल । मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने गुरुवार को कैंची धाम में बाबा नीब करौरी के दर्शन कर पूजा अर्चना की साथ ही घोड़ाखाल स्थित ग्वल्ज्यू मंदिर में भी शीश नवाया और प्रदेश में भाजपा की प्रचंड जीत पर प्रसाद चढ़ाया ।

ALSO READ:  नैनीताल की ऐतिहासिक धरोहरों को बचाने को लेकर नैनीताल नागरिक मंच ने की नुक्कड़ सभा । कैंडिल मार्च भी निकाला गया ।

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी आज पूर्वान्ह में खटीमा से हेलीकाफ्टर द्वारा घोड़ाखाल सैनिक स्कूल के हैलीपैड में उतरे । जहां से वे कार द्वारा कैंची धाम आये । कैची मन्दिर में पूजा अर्चना के बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ भेंट की । जिसके बाद वे घोड़ाखाल मन्दिर पहुंचे और वहां प्रसाद चढ़ाया ।मुख्यमंत्री के साथ नैनीताल की विधायक सरिता आर्य,पूरन मेहरा,मनोज जोशी,भावना मेहरा,प्रकाश आर्य,मीना बिष्ट,राहुल जोशी,बालम मेहरा सहित कई भाजपा नेता मौजूद थे । करीब डेढ़ घण्टे बाद मुख्यमंत्री लौट गए ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page