नैनीताल । नगर के मल्लीताल क्षेत्र में एक युवक ने अपने
दोस्तों पर व्यापार के नाम पर उसके साथ दो लाख रुपये की ठगी करने का आरोप
लगाते हुए मल्लीताल कोतवाली में शिकायत पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग
की।
जानकारी के अनुसार नगर के मल्लीताल क्षेत्र निवासी डी.एस. रावत ने
कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए कहा कि कुछ समय पूर्व उसके कुछ
दोस्तों ने उसे खडिय़ा खनन का काम करने का लालच दिया था साथ ही खनन के
पट्टे में उसको भागीदार बनाने व मुनाफे का हिस्सेदार बनाने का लालच देते
हुए खनन में रुपए लगाने को कहा जिस पर भरोसा कर युवक ने गूगल पे के
माध्यम से पहली बार में 94 हजार का भुगतान किया इसके बाद 1 लाख रुपये नगद
दिए समय बीतने के बाद युवक ने खनन के दस्तावेज मांगे तो उसे नही दिखाएं
और अपने पैसे लौटाने की बात कही तो उसे वह भी नहीं लौटाए गए।
दूसरी ओर अब ठगी का अहसास होने पर रावत ने मल्लीताल कोतवाली में दोस्तों
के खिलाफ उसके साथ 2 लाख की ठगी करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की
मांग की। मामले में एसआई अविनाश मौर्य ने बताया कि युवक की तहरीर के आधार
पर मामले की जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर आगे की कार्यवाही की
जाएगी।