नैनीताल । हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायधीश न्यायमूर्ति / कार्यपालक अध्यक्ष, उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, मनोज कुमार तिवारी के निर्देशानुपालन में शनिवार की सुबह हाईकोर्ट परिसर में स्वच्छता अभियान/श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
सुबह 7 बजे से 9 बजे तक हुए “स्वच्छता अभियान/श्रम दान” कार्यक्रम का शुभारंभ न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा, न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित एवं न्यायमूर्ति आलोक महरा द्वारा किया गया।
न्यायमूर्तिगण द्वारा उपस्थित सभी जन समूह से स्वच्छता को अपना संवैधानिक अधिकार एवं कर्तव्य मानते हुए, अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखने हेतु स्वच्छता की शपथ दिलाई गयी।
स्वच्छता की शपथ के बाद न्यायमूर्तिगण के निर्देशन में सभी उच्च न्यायालय परिसर एवं पंत सदन के आवासीय परिसर तक साफ-सफाई हेतु श्रम दान किया गया।
उक्त अवसर पर महानिबंधक योगेश कुमार गुप्ता सहित अन्य निबन्धक, उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के कार्मिक तथा उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के सदस्य सचिव प्रदीप मणि त्रिपाठी, विशेष कार्याधिकारी अरूण वोहरा, रमाकान्त चौधरी, प्रशासनिक अधिकारी एवं उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्मिक, उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय बार संघ के अध्यक्ष डी.एस. मेहता एवं सचिव बिरेन्द्र सिंह रावत, राजेश जोशी, डी एस बनकोटी,मनीष बिष्ट,बी एस रावत, नगर पालिका परिषद, नैनीताल के अधिशासी अधिकारी रोहिताश शर्मा, मुख्य सफाई निरीक्षक सुमित कुमार सहित पार्षद गजाला कमाल एवं पर्यावरण पर्यवेक्षक एवं पर्यावरण मित्र द्वारा साफ-सफाई में श्रम दान कर सहयोग किया गया।