जिलाधिकारी वन्दना सिंह ने एस डी एम व तहसीलदारों को दी नई जिम्मेदारी ।

नैनीताल । शासन से स्थान्तरित आई ए एस  वरुणा अग्रवाल को संयुक्त मजिस्ट्रेट/ परगनाधिकारी नैनीताल बनाया गया है । जबकि नैनीताल के परगनाधिकारी प्रमोद कुमार को डिप्टी कलेक्टर न्यायिक व प्रोटोकॉल की जिम्मेदारी दी गई है ।

   जिलाधिकारी वन्दना सिंह की ओर से जारी आदेश के मुताबिक प्रभारी अधिकारी मुख्यालय नैनीताल तुषार सैनी को डिप्टी कलेक्टर न्यायिक हल्द्वानी व लालकुआं की जिम्मेदारी दी गई है वे उप नगर आयुक्त नगर निगम हल्द्वानी का दायित्व भी पूर्ववत देखेंगे । उप जिलाधिकारी कैंची धाम विपिन पन्त अपने वर्तमान दायित्व के साथ ही प्रभारी अधिकारी संयुक्त कार्यालय कलक्ट्रेट का दायित्व भी संभालेंगे ।
  इसके अलावा शासन से प्रभारी तहसीलदार से तहसीलदार बने अधिकारियों को भी उनकी वर्तमान तैनाती स्थानों पर ही तहसीलदार पद पर तैनाती दे दी गई है ।
आदेश-

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page