नैनीताल । अयारपाटा नैनीताल में जमीन खरीद फरोख्त में धोखाधड़ी होने की तहरीर मल्लीताल कोतवाली में दर्ज हुई है । पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है ।
दिल्ली निवासी अभिषेक भल्ला ने पुलिस में तहरीर देकर कहा है कि अयारपाटा
में उसकी माता के नाम की भूमि को अन्य व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी से बेच दिया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने उनकी जमीन की फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कर दी
। शिकायत पर पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मूल रुप से लाजपत नगर.3 नई दिल्ली निवासी अभिषेक भल्ला ने कोतवाली में
तहरीर देकर कहा है कि 1997 में अयारपाटा में उनकी माता रेनू भल्ला ने 301
वर्ग मीटर भूमि खरीदी थी। जो संपत्ति वर्तमान में अल्पाइन शैलेट के नाम
से मौजूद है। मगर रामनगर निवासी अतुल शर्मा ने उनकी माता के नाम पंजीकृत
भूमि का एक हिस्सा काशीपुर निवासी दिनेश कुंद्रा को धोखाधड़ी कर बेच
दिया और फर्जी तरीके से जमीन का
सौदा और रजिस्ट्री भी करा ली। जबकि उनकी माता की ओर से कोई विक्रय या
हस्तांतरण नहीं किया गया है। अब दिनेश कुंद्रा ने उनके घर की रेलिंग को
काटकर जमीन पर पूरी तरह कब्जा कर लिया है। सीमांकन के लिए दीवार निर्माण
के साथ ही रास्ता भी अवरुद्ध कर दिया गया है। मामले में कोतवाली के
एसएसआई दीपक सिंह बिष्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर अतुल शर्मा व दिनेश
कुंद्रा के विरुद्ध आईपीसी की धारा 420ए 120बी के तहत मुकदमा दर्ज कर जाचं की जा रही है।