नैनीताल । भारत सरकार के निर्देश पर 1 मार्च से 7 मार्च तक जनऔषधि सप्ताह का आयोजन किया गया है। इस क्रम में आज मंगलवार को जन औषधि दिवस का आयोजन बीडी पांडे चिकित्सालय नैनीताल में भी किया गया।
बीडी पांडे चिकित्सालय नैनीताल में स्थित जन औषधि केंद्र में डॉक्टर एल एम एस रावत प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक एवं डॉ तरुण कुमार टम्टा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल की मौजूदगी में उपस्थित जनों को जन औषधि केंद्र के महत्व के बारे में बताया गया। बताया गया कि जनपद नैनीताल में विभिन्न चिकित्सा इकाइयों पर जन औषधि केंद्रों का संचालन किया जा रहा है जिसका लाभ जन सामान्य द्वारा उठाया जा रहा है। जन औषधि केंद्रों में किफायती एवं सस्ते दामों पर दवाओं का क्रय किया जाता है। चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि जो दवा चिकित्सालय में उपलब्ध ना हो उन दवाओं को जन औषधि केंद्रों से खरीदने की सलाह मरीजों को दी जाए।
यह भी अवगत कराया गया कि जन औषधि दिवस का आयोजन समस्त हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों में भी किया जा रहा है एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों के माध्यम से जन सामान्य को जन औषधि केंद्र के महत्व के विषय में बताया जा रहा है।
इस अवसर पर कुछ मरीजों को जन औषधि केंद्र से औषधियों का भी वितरण किया गया। इस
कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम प्रबंधक मदन मेहरा द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुश्किन, बी एस कड़ाकोटी ,डॉ अनिरुद्ध गंगोला, देवेंद्र बिष्ट , शशि कला पांडे, रितु, डीएस गंगोला, सुरेंद्र गिरी, दीपिका तिवारी आदि उपस्थित रहे।