नैनीताल। मल्लीताल सात नम्बर निवासी व लखनऊ विवि से अंग्रेजी विषय मेें शोध कर रही मेधावी छात्रा स्वस्तिका कार्की ने यू जी सी नेट जे आर एफ परीक्षा उत्तीर्ण की है।
मूल रुप से पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग के प्रेमनगर गांव निवासी स्वस्तिका कार्की ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय ईश्वर समेत अपने माता-पिता,गुरुजनों, परिजनों व शुभचिंतकों को दिया है। स्वस्तिका की प्रारंभिक शिक्षा नगर के प्रतिष्ठित सेंट मेरी कान्वेंट कालेज नैनीताल से हुई उसके बाद उन्होंने बीकाम आनर्स की शिक्षा ग्राफिक एरा विवि देहरादून से हासिल की । परास्नातक परीक्षा कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर से अंग्रेजी विषय से हासिल की।
वर्तमान में वह लखनऊ विवि से अंग्रेजी विषय मेें शोध कर रही हैं। स्वस्तिका के पिता खुशाल सिंह कार्की राजकीय इंटर कालेज मऊ (चंपावत) से प्रधानाचार्य पद से सेवानिवृत हैं जबकि माता पुष्पा कार्की मोहन लाल साह बालिका इंटर कालेज नैनीताल से सहायक अध्यापिका के पद से सेवानिवृत हैं । उनके भाई गौरव कार्की आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर तैनात हैं। परिजनों समेत स्वस्तिका के शुभंचितकों ने उन्हें यू जी सी नेट जेआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण करने पर बधाई देते हुए उनके बेहतर उज्जवल भविष्य की कामना की है।