नैनीताल । कुमाऊँ विश्व विद्यालय के दीक्षांत समारोह में ‘वासुदेव कॉलेज ऑफ लॉ’ की एल. एल. एम. की छात्रा हर्षिता भट्ट को कुलपति स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा । उन्होंने एल एल एम में 9.24 सी जी पी ए अंक प्राप्त कर विश्व विद्यालय में श्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है ।
रविवार को दीक्षांत समारोह की पूर्व संध्या पर विश्व विद्यालय द्वारा आयोजित रिहर्सल में भाग लेने पहुंची हर्षिता भट्ट ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया । नबाबी रोड हल्द्वानी निवासी हर्षिता भट्ट के पिता चन्द्र शेखर भट्ट ज्योतिषाचार्य हैं । जबकि माता गिरिजा भट्ट घर में ही लघु उद्यम चलाती हैं । तीन बहनों में हर्षिता दूसरे नम्बर की हैं ।
हर्षिता भट्ट वर्तमान में एक ऑस्ट्रेलिया कम्पनी में टेक्सेशन का ऑन लाइन काम करती हैं ।
वर्तमान दौर में बड़ी संख्या में लड़कियों के लॉ व्यवसाय में आने के बारे में हर्षिता ने कहा कि यह महिलाओं की जागरूकता व हर फील्ड में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने का द्योतक है ।