नैनीताल । हाईकोर्ट के अधिवक्ता एस एस यादव के पुत्र मृत्युंजय मोहन सिंह यादव ने “कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट” (क्लेट) स्नातक की ऑल इंडिया रैंकिंग में 198 वां स्थान हासिल किया है । उन्हें नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी बंगलुरू में प्रवेश मिला है ।
मृत्युंजय मोहन सिंह यादव की इस उपलब्धि पर हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने उन्हें बधाई दी है । मृत्युंजय के पिता एस एस यादव भवाली में रहते हैं ।