देहरादून । प्रदेश के मुख्य सचिव ने राज्य के कार्मिकों की पदोन्नति हेतु ऑन लाइन ए सी आर प्रविष्टि की गाइड लाइन तय की है । इस आशय का आदेश शुक्रवार को जारी हुए हैं ।

ALSO READ:  सरस्वती विद्या मंदिर की हाईस्कूल की छात्रा प्रियांशी ने 91.60 फीसदी अंकों के साथ किया विद्यालय टॉप ।

इस आदेश के अनुसार राज्याधीन सेवाओं के अन्तर्गत श्रेणी ‘क’, ‘ख एवं ग के कार्मिकों की पदोन्नति हेतु विभागीय चयन समिति द्वारा पात्रता में सम्मिलित कार्मिकों की वार्षिक गोपनीय प्रविष्टि वर्ष 2021-22 की ऑन लाईन ए सी आर ही विचारण में ली जायेगी। उन्होंने अधिकारियों से  वर्ष 2021-22 से ऑन लाईन व्यवस्था के क्रम में विभागान्तर्गत वार्षिक गोपनीय प्रविष्टियों का मूल्यांकन में उक्त का अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा है ।

ALSO READ:  सरकार के नैनीताल में प्रस्तावित चिंतन शिविर का विरोध करने के पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल के वक्तव्य पर भाजपा की कड़ी प्रतिक्रिया । भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन कार्की ने कहा "पालिकाध्यक्ष" का वक्तव्य है विकास विरोधी ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page