नैनीताल । नैनीताल क्लब चौराहे से बी डी पांडे अस्पताल चौराहे तक आज पूर्वान्ह से वाहनों की कतार लगी हुई है और इस आधा किमी की दूरी को तय करने में आधे घण्टे से अधिक समय लग रहा है ।
सोमवार को मल्लीताल नगर पालिका के पीछे पुराना घोड़ा स्टैंड से मस्जिद चौराहे तक सड़क में डामरीकरण का कार्य चल रहा था । जिस कारण माल रोड से मल्लीताल की तरफ जा रहे वाहनों को वन वे यातायात के तहत बी डी पांडे अस्पताल चौराहे से मोहन को. चौराहा होते हुए चीना बाबा चौराहा व कालाढूंगी रोड से आ रहे वाहनों को चीना बाबा से मस्जिद चौराहे से राजभवन सड़क से तल्लीताल भेजा जा रहा था । किंतु इस दौरान कई बार वाहनों का अधिक दबाव होने के कारण जाम की स्थिति बन रही थी ।
डामरीकरण के दौरान यातायात सुव्यवस्थित बनाये रखने के लिये जगह जगह पुलिस बल तैनात किया गया है ।