नैनीताल । नैनीताल कांट्रेक्टर्स वैलफेयर सोसायटी का विभिन्न मांगों को लेकर लोनिवि परिसर में धरना प्रदर्शन बुधवार को भी जारी रहा। आज आंदोलित ठेकेदारों ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय के बाहर नारेबाजी की । इस दौरान संघ के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मेहरा ने कहा कि लंबा समय बीत जाने के बावजूद सरकार उनकी मांगों के प्रति उदासीन बनी हुई है। जिसके चलते आंदोलन तेज करना मजबूरी हो गई है। उनकी सरकारी मांगे जायज हैं, लेकिन सरकार सुनने के लिए राजी नहीं है। जिस कारण ठेकेदारों में भारी रोष व्याप्त है। जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती, आंदोलन जारी रहेगा। धरना प्रदर्शन में नंदा बल्लभ भट्ट, इंद्र सिंह परिहार, बहादुर रौतेला, गोविंद जोशी, जीवन सिंह बोरा, नारायण सिंह कार्की, मो0 फारुख, मो0 असलम,राम सिंह, विनय मेहरा,ललित बर्गली, गुमान सिंह सम्मल मौजूद थे।