नैनीताल । बजरंग दल प्रखंड की यहां हुई बैठक में बजरंग दल को नैनीताल में सशक्त बनाये जाने पर गहन मंत्रणा की ही । साथ ही विभिन्न विभागों के संयोजक मनोनीत किये गए ।
बैठक में बजरंग दल के प्रांत सह संयोजक पूरन,जिला मंत्री दीपक एवं जिला अध्यक्ष खजाना और जिले के सह मंत्री विवेक वर्मा आदि मुख्यतः मौजूद थे । इस बैठक से पूर्व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का एक हफ्ते का प्रशिक्षण भी हुआ ।जिसमें बजरंग दल की विभिन्न शाखाओं से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे ।
इस प्रशिक्षण के बाद हुई बैठक में बजरंग दल के विभिन्न विभागों के संयोजक भी नियुक्त किये गए और नव नियुक्त पदाधिकारियों से हिंदू समाज के संगठित करने का आह्वान किया गया । प्रखंड संयोजक के रूप में मनोज कुमार को दायित्व दिया गया । इसके अलावा सह संयोजक सनी व राहुल,विश्व हिंदू परिषद प्रखंड उपाध्यक्ष श्री हेरा, सत्संग प्रमुख कृष्णा, सह सत्संग प्रमुख अमन,विद्यार्थी प्रमुख कुनाल, गौ रक्षा मुख्य कृष्णा, सह रक्षा प्रमुख रौनक, बाल उपासना प्रमुख अनुज, सह बाल उपासना प्रमुख जितेंदे को नियुक्त किया गया ।
बैठक में हिन्दू सुरक्षा के लिये हमेशा एकजुट रहने का संकल्प लिया गया ।