विधायक डॉ0 मोहन सिंह बिष्ट के इस्तीफे के बाद रिक्त हुई जिला पंचायत की जग्गीबंगर क्षेत्र के सदस्य पद के लिये हुए मतदान की गिनती शुरू हो चुकी है और शुरुआती रुझानों में भाजपा नेता इंद्र बिष्ट पिछड़ते नजर आ रहे हैं । पहले राउंड में मामूली बढ़त के बाद दूसरे राउंड में इंदर सिंह बिष्ट को महज 400 वोट पर संतोष करना पड़ा, जबकि उनके प्रतिद्वंदी कमलेश चंदोला ने 1261 वोट प्राप्त करते हुए कुल 837 वोट की  बढ़त बनाई। तीसरे राउंड के बाद चन्दोला की बढ़त 1300 से अधिक हो गई । चौथे राउंड के बाद बढ़त 1857 तक हो गई ।  हाथीखाल गांव से पहले राउंड की मतगणना में इंदर सिंह बिष्ट अपने प्रतिद्वंदी कमलेश चंदोला से 23 वोट से आगे हो गए थे। कुल 26323 मतों में से 11896 मतदाताओं ने इस सीट पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया है । इंदर बिष्ट विधायक मोहन सिंह बिष्ट के भाई हैं । जबकि कमलेश चन्दोला भी भाजपा कार्यकर्ता हैं ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page