नैनीताल । हाईकोर्ट के युवा अधिवक्ता पी सी पेटशाली का शुक्रवार को आकस्मिक निधन हो गया । वे पिछले तीन चार दिन से अस्वस्थ थे । उन्हें इलाज के लिये दिल्ली ले जाया गया था । जहां एक निजी अस्पताल में आज अपरान्ह में उन्होंने दम तोड़ दिया ।
बताया गया है कि यूरिक एसिड व लो ब्लड प्रेशर के साथ ही हल्के बुखार की परेशानी के कारण दो दिन पहले उन्हें हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया था । 3 अक्टूबर को उन्हें दिल्ली के एक नामी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया । लेकिन शुक्रवार की अपरान्ह में उन्होंने दम तोड़ दिया । 44 वर्षीय पेटशाली बेहद मिलनसार अधिवक्ता थे । वे हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की निवर्तमान कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य थे ।
वे वर्तमान में चीना हाउस मल्लीताल (निकट शेरवानी) में किराए के कमरे में पत्नी व दो छोटे पुत्रों के साथ रहते थे । वे मूलतः पेटशाल निकट चितई मंदिर अल्मोड़ा के निवासी थे । उनके परिवार में वृद्ध पिता भी हैं । जबकि उनकी मां का पिछले साल निधन हो गया था ।
उनके निकट सहयोगियों ने बताया कि अभी उनका पार्थिव शरीर अस्पताल में ही है । देर रात तक उनके पार्थिव शरीर को परिजनों को सौंपे जाने के बाद पेटशाल अल्मोड़ा ले जाया जाएगा ।
उनके निधन से हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं में शोक का माहौल है ।