नैनीताल । राज्य मौसम विभाग ने कुमाऊं मंडल के सभी जिलों में अगले 24 घण्टे के दौरान भारी बारिश की आशंका जताई है ।
मौसम विभाग द्वारा शनिवार शाम जारी सन्देश में कुमाऊं के सभी जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है और जन सामान्य से सावधानी बरतने को कहा गया है ।
इधर नैनीताल सहित आसपास के क्षेत्रों में शनिवार शाम भारी बारिश हुई है । जिससे शामक समय यहां जन जीवन बुरी तरह ठप रहा । तेज बारिश के दौरान लोग जहां तहां फंसे रहे । इसके अलावा मूसलाधार बारिश के समय नाले उफ़न आये । साथ ही कई जगह सीवर लाइन ओवरफ्लो हो गई । यह गन्दगी नैनी झील में समा गई ।