नैनीताल । वर्ष 2023 2024 में बी०एससी० प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु समर्थ पोर्टल से प्राप्त प्रवेश आवेदनों पत्रों के आधार डी०एस०बी० परिसर, कु०वि०वि० नैनीताल में बी०एससी० प्रथम सेमेस्टर (गणित तथा बायो वर्ग) की तृतीय योग्यता सूची दिनांक 31-07-2023 को घोषित कर दी गयी है।

परिसर के विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो0 एच सी चन्दोला ने बताया कि घोषित अभ्यर्थी अपना प्रवेश दिनांक 01-08-2023 से 03-08-2023 तक कार्य दिवसों में दिये गये कम के अनुसार लेना सुनिश्चित करें प्रवेश न लेने की स्थिति में निर्धारित समय पश्चात यह लिस्ट स्वतः समाप्त समझी जायेगी मैरिट लिस्ट विज्ञान संकाय कार्यालय तथा विश्वविद्यालय की वैवसाइट www.kunainital.ac.in में अपलोड कर दी गयी है। सभी अभ्यर्थी जिनका नाम प्रवेश हेतु निर्धारित मैरिट लिस्ट में है वे अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों ( प्रवेश आवेदन पत्र में संलग्न अंकतालिका / स्थानान्तरण प्रमाणपत्र / चरित्र प्रमाणपत्र / अन्य प्रमाणपत्रों (जाति प्रमाणपत्र / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग आरक्षण प्रमाणपत्र (EWS) / खेलकूद / एन०एस०एस० / एन०सी०सी० / भूतपूर्व सैनिक / प्रतिरक्षा सेनाओं में कार्यरत अथवा सेवा निवृत्त कर्मचारियों या उनके पुत्र / पुत्री) / छात्र द्वारा शपथ-पत्र ( प्रारूप (क) तथा पिता अथवा अभिभावक की घोषण ( प्रारूप (ख)) एवं ऑनलाइन प्रवेश फार्म की हार्ड कॉपी सहित उपस्थित होगें प्रवेश का समय प्रतिदिन पूर्वाहन 11 बजे से अपराहन 02 बजे तक होगा। Waiting List तथा जिन विद्यार्थियों का पूर्व योग्यता सूचियों में नाम था लेकिन उनके द्वारा अभी तक प्रवेश नहीं लिया है उनके प्रवेश भी सीटों की उपलब्धता के अनुसार दिनांक 04-08-2023 को होगे। तत्पश्चात कोई भी प्रवेश अनुमन्य नही होगें।

ALSO READ:  बारिश कहर-: उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय ओखलकांडा मलवे में दबा ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page