नैनीताल । रविवार को रूसी बाई पास पर पुलिस द्वारा एक पर्यटक वाहन को रोकने पर वाहन में सवार पर्यटक पर्यटक न केवल पुलिस से भिड़ गए वरन वे पुलिस की वीडियो भी बनाने लगे । जिनका पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में चालान किया है ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार दूहर में वाहन संख्या यू के06 ए जी 9617 को पुलिस द्वारा रोका गया और बताया गया कि नैनीताल शहर में पार्किंग फूल हो गयी है और जिनके पास पार्किंग की सुविधा है वे ही लोग वाहन शहर में ले जाएंगे । इन पर्यटकों के पास होटल की बुकिंग भी नहीं थी । उनको बताया गया कि उन्हें वाहन बाई पास में पार्क कर शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल शहर में जाना होगा । इस पर ये पर्यटक उग्र हो गए और पुलिस से बहस करने लगे । उन्होंने जबरन अपना वाहन ले जाने की बात करते हुए पुलिस से अभद्रता की और ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों की वीडियो बनाने लगे । ये पर्यटक काफी समझाने पर भी नहीं माने और अधिक उग्र होकर दूसरे लोगों को भी भड़काने लगे । जिस पर पुलिस ने उन्हें शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया । जिन्हें न्यायालय में पेश किया गया ।
गिरफ्तार किये गए पर्यटकों में नीतीश कुमार उम्र 30 वर्ष पुत्र सुभाष राय निवासी सुभाष राय 323 जी राजेन्द्र नगर पश्चिमी लच्छीपुर गोरखनाथ मन्दिर गोरखपुर उनकी पत्नी प्रतिमा राय, उनके भाई रितेश राय व अभिषेक राय पुत्र अनिल राय निवासी नेहरी नगर चकियाबा देबरिया उत्तर प्रदेश शामिल हैं । इन्हें गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम एस आई महेंद्र प्रसाद, कैलाश जोशी,बबिता, आरक्षी अनूप सिंह,
आरक्षी चालक सुरेंद्र धामी आदि शामिल थे ।