तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति ने इलाज के दौरान हल्द्वानी के अस्पताल में दम तोड़ दिया।
मृतक के भतीजे ने भवाली थाने में बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
पुलिस के अनुसार मंगलवार को भूमियाधार निवासी सुरेंद्र चंद्र को एक बाइक सवार वेक्ट. 7 ने भवाली में टक्कर मार दी थी। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति ने हल्द्वानी के एक अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक के भतीजे संचित कुमार ने बाइक चालक प्रज्ज्वल राज के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। इस पर पुलिस ने धारा 279 और 304ए के तहत केस दर्ज कर लिया है। मामले की विवेचना नरेंद्र रावत करेंगे।