नैनीताल बैंक के बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय संबंधित मांग को लेकर नैनीताल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की अगुवाई में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से उनके नार्थ ब्लॉक दिल्ली स्थित कार्यालय में मुलाकात की ।
 राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण को बताया कि नैनीताल बैंक 1922 में स्थापित एक अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक है, जो एक सदी से भी अधिक समय से उत्तराखंड राज्य के विकास से जुड़ा हुआ है। नैनीताल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा की पूर्ण स्वामित्व वाला सहायक बैंक है। बैंक ऑफ बड़ौदा, नैनीताल बैंक में 98 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी रखता है। यह उनके अपने प्रदेश का बैंक है तथा उत्तराखंड की आर्थिक उन्नति के लिए हमेशा अग्रणी रहा है।
 यदि नैनीताल बैंक का विलय बैंक ऑफ बड़ौदा
में किया जाता है तो उत्तराखंड को इसका बहुत
 बड़ा लाभ मिलेगा। बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय
5 के बाद उत्तराखंड के आम जनमानस को कम
ब्याज दर पर ऋण, अधिक आर्थिक सुरक्षा तथा
केंद्र व राज्य सरकार की समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ निर्बाध रूप से मिलता रहेगा तथा नैनीताल बैंक के कर्मचारियों का भविष्य भी सुरक्षित रहेगा। केंद्रीय वित्त मंत्रीनिर्मला सीतारमन ने कहा कि प्रतिनिधि मंडल की मांग तथा लोकसभा की याचिका समिति एवं रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की सिफारिशों पर बैंक ऑफ बड़ौदा प्रबंधन से वार्ता कर उनके क्रियान्वयन हेतु जल्द ही उचित कार्यवाही की
जाएगी। राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने पुनः
प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि नैनीताल
बैंक को प्राइवेट हाथों में नहीं जाने देंगे तथा उत्तराखंड की आर्थिकी के दृष्टिगत तथा कर्मचारियों के हित में उचित कदम लाएंगे।
 नैनीताल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के – महासचिव पीयूष पयाल ने कहा कि नैनीताल – बैंक अपनी 169 शाखाओं के साथ पांच राज्यों में – अपनी सेवाएं दे रहा है। एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रशेखर कन्याल ने कहा कि 2018 में लोकसभा की याचिका समिति ने नैनीताल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन की याचिका पर लोकसभा की याचिका समिति वर्ष 2018 एवं पुन: 2020 में तथा भारतीय रिजर्व बैंक वर्ष 2006, 2014, 2018, 2020 व 2022 में नैनीताल बैंक को बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ तत्काल विलय करने के निर्देश दे चुके हैं। निर्देशों को दरकिनार करते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा प्रबंधन ने अपनी हिस्सेदारी को प्राइवेट हाथों में देने हेतु निविदा निकालना स्पष्ट रूप से निहित स्वार्थों और दुर्भावनापूर्ण इरादों को दर्शाता है। प्रतिनिधि मंडल में निशा कामथ, चंद्रमोहन रावत, प्रवीण रावत, हेम जोशी, हिमांशु दुर्गापाल आदि साहिल रहे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page