नैनीताल । भवाली नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष संजय वर्मा ने कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक विनीत कुमार तोमर को ज्ञापन देकर भवाली चौराहे व गोलू देवता तिराहे का सौंदर्यीकरण करने की मांग की है ।
ज्ञापन में कहा गया है कि निवर्तमान पालिका बोर्ड द्वारा पूर्व में आम सहमति से भवाली मुख्य चौराहे का नाम बाबा नीम करौली चौराहा व रामगढ़ रोड तिराहे का नाम नातिन बाबा तिराहा व भीमताल रोड घोड़ाखाल तिराहे का नाम गोलू देवता तिराहा करने का प्रस्ताव पास किया जा चुका है । जिसके बाद नगर पालिका के माध्यम से इन स्थानों पर नाम पट्टिका भी लगायी जा चुकी है।
कहा कि गोलू देवता मन्दिर घोड़ाखाल व बाबा नीम करौली कैंची धाम व चाय बागान श्याम खेत आदि धार्मिक व पर्यटक क्षेत्र मानसखण्ड मंदिर माला परियोजना में शामिल हुए हैं । इसलिये उक्त चौराहे व तिराहों का निगम के माध्यम से सौन्दर्याकरण के साथ प्रचार-प्रसार हेतु इसका सौन्दर्याकरण करने किया जाय। उक्त के सम्बन्ध में पूर्व में उन्होंने पालिका अध्यक्ष रहते हुए सचिव पर्यटन सचिन कुर्व को भी मांग पत्र सौपा गया था। जिस पर पर्यटन सचिव द्वारा तत्कालीन एम०डी० कुमाऊँ मण्डल को निर्देशित किया गया था।