नैनीताल । शहरी विकास विभाग ने नैनीताल नगर पालिका में एक और सफाई निरीक्षक तैनात किया है । अब नैनीताल में पहली बार दो सफाई निरीक्षक होंगें ।
शहरी विकास विभाग के उप सचिव की ओर से जारी आदेश में कह है कि “तात्कालिक प्रभाव से जनहित / कार्यहित में श्री राजकुमार, प्रभारी अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत, केलाखेड़ा का स्थानान्तरण सफाई निरीक्षक के उनके मूल पद पर नगर पालिका परिषद, नैनीताल में किया जाता है।
उक्त कार्मिक को निर्देशित किया जाता है कि वह तत्काल अपनी नवीन तैनाती स्थल पर योगदान करते हुए तद्विषयक योगदान आख्या शासन को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।”