नैनीताल । नैनीताल नगर पालिकाध्यक्ष पद पर उक्रांद प्रत्याशी लीला बोरा के समर्थन में सोमवार को पूर्व विधायक डॉ. नारायण सिंह जंतवाल सहित अन्य नेताओं ने मल्लीताल बाजार में व्यापक जनसम्पर्क किया ।
खराब स्वास्थ्य के बावजूद डॉ. जंतवाल आज चुनाव प्रचार को निकले । वे विगत दिवस ही दिल्ली से इलाज कराकर लौटे थे । जबकि पार्टी प्रत्याशी लीला बोरा भी स्कूटी की टक्कर से घायल थी । जो आज चुनाव प्रचार को निकली ।
चुनाव प्रचार में अम्बादत्त बवाड़ी, पान सिंह सिजवाली, प्रकाश पाण्डेय, वीरेंद्र जोशी, प्रो. सावित्री जंतवाल, राज्य आंदोलनकारी महेश जोशी, सज्जन लाल साह, भावना नेगी, एडवोकेट विजय पंत, मदन बगड़वाल, मंजू बिष्ट खटाना, धीरेन्द्र बिष्ट, कर्मचारी नेता गिरीश जोशी आदि शामिल थे।