कांग्रेस के सचिन नेगी जीते,निर्दलीय किसन नेगी ने दी थी कड़ी टक्कर ।
नैनीताल । 2018 में नगर पालिका चुनाव 18 नवम्बर को हुए थे । तब यहां करीब 64 फीसदी मतदान हुआ और कुल 18160 मतदाताओं ने मतदान किया था । यदि इस वर्ष भी 64 फीसदी के करीब मतदान हुआ तो यह संख्या करीब 16 हजार होगी ।
दूसरी ओर 2018 के चुनाव में यहां 13 प्रत्याशी मैदान में थे । लेकिन इस वर्ष पालिकाध्यक्ष का पद सामान्य महिला के लिये आरक्षित है और केवल 6 महिलाओं ने ही नामांकन किया है । यहां अध्यक्ष पद पर भाजपा व कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला होने की संभावना है । इस लिहाज से पालिकाध्यक्ष पद पर जीत दर्ज करने के लिये कम से कम 5 हजार मतों की जरूरत होगी ।
2018 के चुनाव में विजयी रहे कांग्रेस के सचिन नेगी को 3863 मत मिले । जबकि दूसरे स्थान पर रहे निर्दलीय व्यापार मंडल मल्लीताल के अध्यक्ष किसन नेगी को 3577 मत मिले थे । भाजपा के अरविंद पडियार 2822 मतों के साथ तीसरे नम्बर पर थे । इसके अलावा पूर्व डी एस ए महासचिव अजय साह को 1789 मत मिले थे । वर्तमान में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरी डॉ. सरस्वती खेतवाल तब निर्दलीय चुनाव लड़ी थी और 1610 मत प्राप्त कर पांचवे स्थान पर थी । इसके अलावा उक्रांद के प्रकाश पांडे को 1363, निर्दलीय राजेन्द्र परगाईं को 695, नीरज जोशी को 436, दीपा मिश्रा को 386, नलिनी नेगी को 305, बसपा के रईस अंसारी को 247, खजान सिंह डंगवाल को 200, संजय साह को 148 मत मिले थे । तब 48 लोगों ने नोटा के पक्ष में मत दिया था । जबकि 671 मत रद्द घोषित हुए थे ।
ये हैं दिलचस्प आंकड़े-: