नैनीताल । वार्ड संख्या 14 (मल्लीताल बाजार) में पूर्व पालिकाध्यक्ष व निर्दलीय मुकेश जोशी मंटू ने सर्वाधिक 292 मत हासिल कर जीत दर्ज की । जबकि निर्दलीय प्रत्याशियों में आशीष साह ने 283, गौरव सिंह बिष्ट ने 74,मोहन सिंह नेगी ने 224, विजय कुमार ने 58 तथा शैलेश सिंह बिष्ट शैलू ने 43 मत पाए।
कुल 1654 मतदाताओं में से 995 मतदाताओं ने वोट दिया। विधिमान्य मतों की संख्या 978 रही ।चार मत नोटा को मिले । जबकि 17 मत रद्द हुए।