*असमंजस की स्थिति से रहें दूर -:*

 


6 जुलाई को रविवार होने के कारण भक्त जन असमंजस की स्थिति में हैं। रविवार को तुलसी पत्र तोड़ना मना है परन्तु तुलसी रोपण किया जा सकता है।
*शुभ मुहूर्त-:*
दिनांक 6 जुलाई 2025 दिन रविवार को यदि एकादशी तिथि की बात करें तो रात्रि 9:15 बजे तक एकादशी तिथि रहेगी। यदि इस दिन के नक्षत्र की बात करें तो विशाखा नामक नक्षत्र रात्रि 10:42 बजे तक यह नक्षत्र रहेगा। इस दिन साध्य नामक योग रात्रि 9:27 बजे तक है। वणिज नामक करण प्रातः 8:09 बजे तक है। सबसे महत्वपूर्ण यदि इस दिन के चंद्रमा की स्थिति को जाने तो इस दिन चंद्र देव सायं 4:01 बजे तक तुला राशि में विराजमान रहेंगे तदुप्रांत चंद्र देव वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे। इन सबसे महत्वपूर्ण यदि इस दिन भद्रा की बात करें तो प्रातः 8:09 बजे से रात्रि 9:15 बजे तक भद्रा रहेगा अतः तुलसी रोपण प्रातः 8:09 बजे से पूर्व करना श्रेष्ठ एवं सर्वोत्तम रहेगा।

ALSO READ:  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-: नैनीताल जिले में अब तक हुए नामांकन का ब्यौरा ।

आचार्य-: पंडित प्रकाश जोशी गेठिया नैनीताल

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page