नैनीताल। अग्नि पथ योजना के खिलाफ प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर सोमवार को नैनीताल में कांग्रेस ने तल्लीताल गांधी चौक धरना प्रदर्शन किया । इस मौके पर पूर्व विधायक संजीव आर्य ने कहा कि अग्निपथ योजना के नाम पर नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जिसका कांग्रेस पुरजोर विरोध करती है ।
उन्होंने कहा कि आर्मी भर्ती के तहत उत्तराखंड के युवाओं को स्टेट मेरिट के तहत कोटा उपलब्ध होता था लेकिन अब अग्निपथ योजना में स्टेट कोटा खत्म हो गया है जो कि उत्तराखंड के युवाओं के भविष्य के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ है । प्रदेश के 70 हजार के लगभग लोग आर्मी से सेवानिवृत्त व इतने ही उत्तराखंड के युवा वर्तमान में आर्मी में अपनी सेवा दे रहे हैं । धरना प्रदर्शन को जिला अध्यक्ष सतीश नैनवाल, नगर अध्यक्ष अनुपम कबडवाल ,हिमाशू पांडे, मुकेश जोशी मंटू, सूरज पांडे, रईस भाई, खष्टी बिष्ट, भावना पांडे, भावना भट्ट ,सुरेश पांडे ,कुंदन बिष्ट, हीरा बल्लभ ,मनमोहन कनवाल ,शांति तिवारी ,खुशहाल ,शुभम बिष्ट ,कमलेश तिवारी, विपिन भट्ट,के के शर्मा आदि ने सम्बोधित किया । इस धरने में बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल हुए ।